सनातन धर्म को कोई ताकत मिटा नहीं सकती : आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी बालकानंद गिरी
हरिद्वार, 16 अक्टूबर (हि.स)। आनंद पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी बालकानंद गिरी महाराज ने हरी धाम आश्रम भूपतवाला में श्रद्धालु भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि सनातन धर्म आदि अनादि काल से चला आ रहा है। सनातन धर्म को कोई भी ताकत मिटा नहीं सकती। उन्होंने कहा जो लोग हमारे देवी-देवताओं व सनातन परंपराओं के खिलाफ अनर्गल बयान बाजी कर रहे हैं, वह लोग ऐसी हरकतों से बाज आएं अन्यथा उन्हें करारा जवाब दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही इन मुद्दों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृह मंत्री अमित शाह से भेंट वार्ता कर सनातन धर्म के खिलाफ अनर्गल प्रचार करने वालों के खिलाफ कड़ा कानून बनाने की मांग की जाएगी। उन्होंने कहा कि देश दुनिया सनातन संस्कृति को अपना रही है लेकिन कुछ ताकतें षड्यंत्र के तहत सनातन परंपराओं को बदनाम करना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों से सावधान रहने की आवश्यकता है। धर्म के मार्ग पर चलने वालों की हमेशा विजय होती है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।