भटकने की जरूरत नहीं, हेल्पडेस्क से मिलेगी निर्वाचन संबंधी जानकारी
देहरादून, 20 मार्च (हि.स.)। लोकसभा चुनाव निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ कराने के लिए देहरादून में जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिका के नेतृत्व में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विभिन्न स्तरों पर व्यवस्थाएं की गई है। निर्वाचन संबंधी एफएसटी, एसएसटी, वीएसटी, वीवीटी टीमों और निर्वाचन संबंधी अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए कचहरी परिसर में डीसीसी कक्ष में हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है। इसी प्रकार जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कार्यालय सभागार में मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी कक्ष की स्थापना की गई है। एमसीएमसी कक्ष 16 मार्च से 24 घंटे कार्य कर रहा है। एमसीएमसी कक्ष का दूरभाष संख्या 0135-2978570 है।
हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/आकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।