उत्तराखंड के भाजपा चुनाव प्रभारी बोले- मोदी की गारंटी से अछूता नहीं कोई वर्ग, हासिल करेंगे लक्ष्य

WhatsApp Channel Join Now
उत्तराखंड के भाजपा चुनाव प्रभारी बोले- मोदी की गारंटी से अछूता नहीं कोई वर्ग, हासिल करेंगे लक्ष्य


- कांग्रेस को झूठे वायदों के बजाय पार्टी बचाने की गारंटी की जरूरत : महेंद्र भट्ट

देहरादून, 09 मार्च (हि.स.)। भाजपा के प्रदेश चुनाव प्रभारी दुष्यंत गौतम ने कहा कि मोदी गारंटी से कोई वर्ग अछूता नहीं है। मोदी की गारंटी तो गारंटी के पूरी होने की गारंटी है। जबकि कांग्रेस झूठे वादों की गारंटी दे रही है। यदि वह अपने दावों को लेकर थोड़ी भी गंभीर है तो उसे पहले कर्नाटक, हिमाचल, तेलंगाना में लागू करके दिखाए।

दो दिवसीय प्रवास के दौरान हिन्दुस्थान समाचार से बातचीत में दुष्यंत ने कहा कि भाजपा ने जनता के साथ मिलकर उत्तराखंड को सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने का संकल्प लिया है। जनता की राय का संकलन किया जा रहा है कि वह किस तरह से विकास चाहती है। इसी जनअपेक्षा पर आधारित संकल्प पत्र ही भाजपा का घोषणा पत्र होगा, जिसे नई सरकार अमलीजामा पहनाएगी।

प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कांग्रेस की गारंटी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जिस पार्टी के वजूद रहने की गारंटी नहीं और जिसके कार्यकर्ताओं के पास अपने नेताओं के पार्टी में रहने की गारंटी नहीं, उन्हें जनता को झूठे वादों की गारंटी देने के बजाय अपनी पार्टी बचने की गारंटी देनी चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story