कोई भी बच्चा नहीं रहेगा वंचित, 2,33,500 बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो की खुराक
- तीन मार्च से चलेगा सघन पल्स पोलियो अभियान
- घर-घर दस्तक देंगे आशा कार्यकत्री और स्वास्थ्यकर्मी
देहरादून, 02 मार्च (हि.स.)। राष्ट्रीय प्रतिरक्षण दिवस तीन मार्च से देहरादून में सघन पल्स पोलियो अभियान चलेगा। अभियान के तहत जन्म से लेकर पांच वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। तीन मार्च को सभी पोलियो बूथों पर यह खुराक पिलाई जाएगी। जबकि चार से नौ मार्च तक आशा कार्यकत्री व स्वास्थ्यकर्मी घर-घर जाकर पोलियो की खुराक बच्चों को पिलाएंगे।
अभियान के लिए 1492 टीमों का गठन, 339 पर्यवेक्षक तैनात-
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डाॅ. वंदना सेमवाल ने बताया कि जनपद के कुल 233500 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए 1403 स्थिर बूथ, 70 ट्रांजिट बूथ व 26 मोबाइल बूथ सहित कुल 1501 पोलियो बूथ स्थापित किए गए हैं। साथ ही कुल 1492 टीमों का गठन किया गया है। अभियान के लिए 339 पर्यवेक्षकों की तैनाती की गई है। अभियान में सम्मिलित समस्त कर्मचारियों तथा स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। सभी चिकित्सा इकाइयों में पर्याप्त मात्रा में पोलियो वैक्सीन तथा आवश्यक लाॅजिस्टिक्स की आपूर्ति कर दी गई है।
जन्म से पांच वर्ष तक के बच्चों को अवश्य पिलाएं पोलियो की खुराक-
मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. संजय जैन ने अभिभावकों से अपील की है कि अभियान के दौरान सभी अभिभावक जन्म से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक अवश्य पिलाएं। हालांकि वर्तमान में भारत पोलियो मुक्त है किंतु पड़ोसी देशों में अब भी पोलियो के केस सामने आ रहे हैं, इसलिए हमें सचेत रहना होगा और यह सुनिश्चित करना होगा कि कोई भी बच्चा पोलियो की खुराक से वंचित न रह जाए।
हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।