अयोध्या के लिए आस्था ट्रेन को निशंक ने दिखाई हरी झंडी
हरिद्वार,15 फरवरी(हि. स.)। हरिद्वार से अयोध्या धाम के लिए आस्था स्पेशल ट्रेन को लोकसभा सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। आस्था ट्रेन से 1300 रामभक्त अयोध्या दर्शन के लिए जा रहे हैं।
गुरुवार को हरिद्वार रेलवे स्टेशन से रामभक्तों को ट्रेन से अयोध्या रवाना करने के दौरान सांसद डा. निशंक ने कहा कि देशभर से रामलला के दर्शन हेतु लाखों राम भक्त लालायित और प्रतिदिन अयोध्या पहुंच रहे हैं। उनके लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अभूतपूर्व इंतजाम किए गए हैं।उन्होंने उत्तराखंड से चौथी आस्था ट्रेन अयोध्या धाम दर्शन हेतु भेजने के लिए मुख्यमंत्री को बधाई दी।
इस अवसर पर रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा श्री राम भगवान के भव्य मंदिर का निर्माण इस देश को पुनः विश्व गुरु के रूप में स्थापित करने की ओर एक बड़ा कदम है।हरिद्वार भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल एवं रुड़की भाजपा जिला अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति ने अयोध्या धाम रवाना होने वाले सभी राम भक्तों को शुभकामनाएं दीं। आस्था स्पेशल ट्रेन प्रमुख आशुतोष शर्मा ने बताया कि इस ट्रेन में हरिद्वार जिले के 1300 से भी अधिक राम भक्त दर्शन हेतु अयोध्या जा रहे हैं जिनके भोजन आवास एवं आवागमन की सुविधा संगठन द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है।
अयोध्या दर्शन योजना के प्रदेश प्रमुख सीताराम भट्ट, सहप्रमुख डॉ जयपाल सिंह चौहान, आस्था स्पेशल ट्रेन के सह प्रमुख लव शर्मा, आशु चौधरी, रुड़की जिला महामंत्री प्रवीण सिंधु, पूर्व जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जमदग्नि, डीसीएम मुरादाबाद भगवान सिंह, आईआरसीटीसी के इंचार्ज अमित राणा, स्टेशन अधीक्षक अनिल धीमान आदि रेलवे के अनेकों अधिकारी भी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत
/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।