'पूस के पहले इतवार' से हुई निर्वाण की परंपरागत होली की शुरुआत

'पूस के पहले इतवार' से हुई निर्वाण की परंपरागत होली की शुरुआत
WhatsApp Channel Join Now
'पूस के पहले इतवार' से हुई निर्वाण की परंपरागत होली की शुरुआत


नैनीताल, 17 दिसंबर (हि.स.)। कुमाउंनी होली की अनेकों विशिष्टताओं के साथ पूस माह के पहले इतवार यानी पौष माह के पहले रविवार से होली के पर्व की शुरुआत होने और देश में सर्वाधिक लंबी अवधि तक होली का आयोजन होने की भी एक बड़ी विशिष्टता है।

रविवार को पौष माह का पहला रविवार था और इस दिन से कुमाऊं मंडल में होली की बैठकों की शुरुआत हो गयी है। इसी कड़ी में आज कुमाऊं मंडल मुख्यालय नैनीताल की धार्मिक-सामाजिक संस्था श्रीराम सेवक सभा के तत्वावधान में सभा के सभागार में आज पूस के पहले इतवार को कुमाउंनी संस्कृति के अनुसार होली गायन का शुभारंभ रंगकर्मी जहूर आलम, मनोज पांडे, मुकेश जोशी, सभा के अध्यक्ष मनोज साह व महासचिव जगदीश बवाड़ी, प्रो ललित तिवारी, राजेंद्र लाल साह, सुशील पांडे, देवेंद्र लाल साह आदि ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया।

बताया गया कि पौष मास सूर्य देव को समर्पित उनका प्रिय मास है, जिसमें सूर्य की आराधना निरोग रहने के लिए के साथ रोट-भेंट भगवान को चढ़ाने की परपरा है। पूस मास के पहले इतवार से निर्वाण की होली गायन की परंपरा है जो बसंत पंचमी-शिवरात्रि तक चलेगी। निर्वाण की होली में कल्याणी धमार के साथ भगवान की स्तुति, भक्ति परक होलियों के साथ दर्शन, रहस्य आध्यात्म व धार्मिक भाव से भरी होती है।

इस दौरान मनोज पांडे, सतीश पांडे, वंदना पांडे, सुशील पांडे, खुसाल सिंह, पारस जोशी, मिथिलेश पांडे, हयात सिंह, संजय, नवीन बेगाना, राहुल जोशी, गिरीश भट्ट आदि ने ‘गाइए गणपति नंदन गज वंदन, शंकर सुमन भवानी नंदन, मय्या के मंदिर में दीपक जलाउंगी, भवभंजन गुन गाऊं अपने श्याम को रिझाऊं, न गंगा नहाऊं न जमुना नहाऊं, आज बाजी रे मुरलिया जमुना किनारे, जतन बिराजे बिराजत रंग शिव की जटा से निकली गंगा भवसागर में समाई, झूम के आए मोहन गिरधारी श्याम सुंदरवा मोहन मतवारे आदि होलियां प्रस्तुत कर शमा बांधा।

इस अवसर पर गिरीश जोशी, अशोक साह, विमल चौधरी, विमल साह, आनंद बिष्ट, हरीश राणा, डीके शर्मा, ललित साह, गोविंद सिंह सहित बड़ी संख्या संस्कृति प्रेमी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story