बदरी-केदार के दर्शन को पहुंचे निरंजनी अखाड़ा महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज

बदरी-केदार के दर्शन को पहुंचे निरंजनी अखाड़ा महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज
WhatsApp Channel Join Now
बदरी-केदार के दर्शन को पहुंचे निरंजनी अखाड़ा महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज


गोपेश्वर, 13 नवम्बर (हि.स.)। निरंजनी अखाड़ा महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने आज भगवान बदरी विशाल एवं भगवान केदारनाथ के दर्शन किये। उनके साथ अवंतिकानंद ब्रह्मचारी, पूर्व विधायक संगीत सोम, आचार्य पवन दत्त मिश्र सहित कई संत जन और शिष्यगण बदरी-केदार दर्शन को पहुंचे।

आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद सहित संतगण प्रातः केदारनाथ धाम दर्शन को पहुंचे। जहां बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति की ओर से कार्याधिकारी आरसी तिवारी ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर धर्माचार्य ओंकार शुक्ला, केदार सभा अध्यक्ष राजकुमार तिवारी, प्रदीप सेमवाल लोकेंद्र रिवाड़ी, कुलदीप धम्र्वाण, ललित त्रिवेदी आदि मौजूद रहे।

दोपहर में संतगण बदरीनाथ धाम पहुंचे। बदरीनाथ धाम में बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने आचार्य महामंडलेश्वर तथा संतगणों का स्वागत किया। मंदिर दर्शन के पश्चात आचार्य महामंडलेश्वर हरिद्वार के लिए रवाना हो गये। इस अवसर पर मंदिर समिति सदस्य भास्कर डिमरी, मंदिर अधिकारी राजेन्द्र चैहान, नगर पंचायत ईओ सुनील पुरोहित, थाना प्रभारी लक्ष्मी प्रसाद बिजल्वाण, बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़, अजय सती अनसुया नौटियाल,अजीत भंडारी, योगेन्द्र नेगी विकास सनवाल हरीश जोशी आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story