समारोह पूर्वक मना निरंजनी पीठाधीश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी का अवतरण दिवस

समारोह पूर्वक मना निरंजनी पीठाधीश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी का अवतरण दिवस
WhatsApp Channel Join Now
समारोह पूर्वक मना निरंजनी पीठाधीश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी का अवतरण दिवस


-पूर्व सांसद अवतार सिंह भड़ाना ने हैलीकाॅप्टर से स्वामी कैलाशानंद गिरी और संतों पर की पुष्पवर्षा

हरिद्वार, 01 जनवरी(हि.स.)। निरंजन पीठाधीश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज का अवतरण दिवस और तृतीय सन्यास दीक्षा दिवस सभी तेरह अखाड़ों के संत महापुरुषों और हजारों श्रद्धालु भक्तों की उपस्थिति में समारोह पूर्वक मनाया गया।

कार्यक्रम के दौरान पूर्व सांसद अवतार सिंह भड़ाना ने स्वामी कैलाशानंद गिरी और संतों पर हैलीकाॅप्टर से पुष्पवर्षा की। श्री दक्षिण काली मंदिर में आयोजित समारोह की अध्यक्षता करते हुए जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम महाराज ने कहा कि संतों के जप तप से ही भारत की पूरे विश्व में एक अलग पहचान है। आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज एक तपस्वी संत के रूप में देश विदेश में सनातन धर्म संस्कृति को आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि संत समाज और करोड़ों रामभक्तों द्वारा सैकड़ों वर्ष से अयोध्या में राम मंदिर का जो स्वप्न देखा जा रहा था। प्रधानमंत्री नरेेंद्र मोदी के प्रयासों से वह स्वप्न 22 जनवरी को साकार होने जा रहा है। सभी देशवासी राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर को उत्सव के रूप में मनाएं।

आह्वान अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अरुण गिरी महाराज एवं महांडलेश्वर स्वामी हरिसच्चिदानंद साक्षी महाराज ने कहा कि समाज को अध्यात्म व ज्ञान की प्रेरणा देने वाले निरंजन पीठाधीश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज अपने गुरूजनों के पदचिन्हों पर चलते सनातन धर्म संस्कृति के संरक्षण में अहम योगदान रहे हैं। महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरी महाराज एवं स्वामी राघवेंद्र भारती महाराज ने कहा कि धर्म शास्त्रों के विलक्षण विद्वान स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज पूरे विश्व में सनातन धर्म और हरिद्वार का गौरव बढ़ा रहे हैं।

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूरी, पूर्व मुख्यमंत्री डा.रमेश पोखरियाल निशंक व तीरथ सिंह रावत, वनमंत्री सुबोध उनियाल, खानपुर विधायक उमेश कुमार, भगवानपुर विधायक ममता राकेश, हरिद्वार विधायक मदन कौशिक, रानीपुर विधायक आदेश चैहान, रूड़की विधायक प्रदीप बत्रा, पूर्व विधायक सुरेश राठौर, पूर्व विधायक संजय गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप गोयल, वरिष्ठ भाजपा नेता ओमप्रकाश जमदग्नि, उत्तराखंड अल्पसख्यंक आयोग के पूर्व अध्यक्ष सुखदेव सिंह नामधारी, पूर्व सांसद अवतार सिंह भड़ाना, यूपी की मंत्री बेबी रानी मौर्य, पूर्व विधायक संगीत सोम, संघ नेता इंद्रेश कुमार, पदम सिंह, यूपी के मंत्री स्वामी कमलेश देव, पूर्व सांसद बलराज पासी ने भी स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज को अवतरण दिवस की शुभकामनाएं दी और आशीर्वाद प्राप्त किया।

स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि गुरु ही परमात्मा का दूसरा स्वरूप हैं। गुरू से बढ़कर संसार में कोई दूसरी वस्तु नहीं है। गुरुजनों से प्राप्त ज्ञान और उनकी शिक्षाओं का अनुसरण करते हुए समाज में धर्म और अध्यात्म का प्रसार करना ही उनके जीवन का उद्देश्य है। कार्यक्रम का संचालन महंत देवानंद सरस्वती ने किया।

इस अवसर पर अमेरिका से आए स्वामी वेदव्यासानंद, स्वामी ऋषिश्वरानंद, महंत रूपेंद्र प्रकाश, स्वामी आनन्द स्वरूप, स्वामी हरिचेतनानंद, स्वामी ललितानंद गिरी, स्वामी उमाकांतानंद, माता संतोषी, महंत दुर्गादास, महंत रघुवीर दास, महंत बिहारी शरण, महंत प्रह्लाद दास, स्वामी सविदानंद सरस्वती, सतपाल ब्रह्मचारी, महंत नारायण दास पटवारी, स्वामी यतिन्दानंद, महंत महेश पुरी, महंत कमलपुरी सहित बड़ी संख्या में संत महापुरूष उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story