मां नयना देवी मंदिर में नौ दिवसीय श्रीमद् देवी भागवत कथा का हुआ शुभारम्भ
नैनीताल, 08 जून (हि.स.)। माता नयना मंदिर के जन्मोत्सव-स्थापना दिवस के अवसर पर श्री मां नयना देवी अमर उदय ट्रस्ट के तत्वावधान में नौ दिवसीय श्रीमद् देवी भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। शनिवार को इस आयोजन के तहत प्रातः काल पंच देव पूजन, देवी पूजन के साथ सभी देवताओं की स्थापना, आराधना व पूजन एवं समस्त देवताओं का आह्वान किया गया।
कथावाचक व्यास पंडित मनोज कृष्ण जोशी ने कहा कि भक्त की कथा ही भागवत है। व्यास जी ने कथा में राजा परीक्षित के पुत्र जनमेजय की कथा को विस्तार पूर्वक समझाया। उन्होंने कहा कि जनमेजय ने व्यास जी से प्रार्थना की कि उनके पिता का उद्धार कैसे होगा। तब वेदव्यास जी ने कहा कि श्रीमद् देवी भागवत की कथा कि जाये तो उद्धार हो सकता है। इस प्रकार व्यास जी ने यह कथा सबसे पहले जनमेजय को सुनाई। आगे उन्होंने बताया कि जो कार्य किसी भी तरह पूर्ण न हो वह देवी भागवत की कृपा से हो जाता है। हमारा शरीर भी शक्ति के बिना शून्य है। बिना शक्ति के शिव भी शव के समान है। श्रीमद् देवी भागवत करने से सारे मनोरथ सिद्ध हो जाते हैं। अनुष्ठान में पवित्रता का विशेष ध्यान रखना चाहिए।
उन्होंने इस बात पर चिंता जतायी कि वर्तमान में हम सभी अपनी धार्मिक परम्पराओं से, अपने संस्कारों से और अपनी संस्कृति से भटकते जा रहे हैं, इसे खोते जा रहे हैं, क्योंकि हम धार्मिक भाव से भटकते जा रहे हैं। हमें अपनी धरोहरों को बचाना नितान्त आवश्यक है। इस लिए इस कलियुग में श्रीमद् देवी भागवत कथा का श्रवण करने से सब कार्य सिद्ध हो जाते हैं। आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। कथा में श्रोताओं की अपार भीड़ रही।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. नवीन जोशी/सत्यवान/वीरेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।