नव वर्ष के जश्न की आड़ में हुडदंग करने वाले जाएंगे हवालात

WhatsApp Channel Join Now

देहरादून, 31 दिसंबर (हि.स.)। नव वर्ष की पूर्व संध्या और साल के पहले दिन बड़ी संख्या में पर्यटकों के देहरादून और आसपास के इलाकाें में आगमन के दृष्टिगत पुलिस सतर्क है। जिले के नगर व देहात क्षेत्राें में पुलिस लगातार सघन चेकिंग अभियान चला रही है और जश्न की आड़ में सड़क पर हुड़दंग

करने वालाें पर नजर रखगी। पुलिस ने चेतावनी दी है कि हुड़दंग करने वालाें की रात हवालात में कटेगी।

जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के निर्देश पर पुलिस जनपद की सीमाओं, आंतरिक मार्गो पर वाहन चालकों की एल्कोमीटर के माध्यम से सघन चेकिंग सुनिश्चित की जा रही है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि जनपद के सभी पर्यटक स्थलों पर भी पर्यटकों की सुरक्षा की दृष्टि से भारी संख्या पुलिस बल को नियुक्त किया गया है। नव वर्ष की पूर्व संध्या और अगले दिन साल के पहले दिन जश्न के दौरान पुलिस सभी सार्वजनिक स्थानों पर सतर्क दृष्टि रखेगी। जश्न के नाम पर हुड़दंग करने पर सख्त कार्यवाही की जायेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ विनोद पोखरियाल

Share this story