नवनियुक्त की कांग्रेस प्रभारी शैलजा ने पार्टी मुख्यालय में की बैठक, हुआ जोरदार स्वागत

नवनियुक्त की कांग्रेस प्रभारी शैलजा ने पार्टी मुख्यालय में की बैठक, हुआ जोरदार स्वागत
WhatsApp Channel Join Now
नवनियुक्त की कांग्रेस प्रभारी शैलजा ने पार्टी मुख्यालय में की बैठक, हुआ जोरदार स्वागत


-प्रदेश प्रभारी ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में विभिन्न समितियों की ली बैठकें

देहरादून, 15 जनवरी (हि.स.)। प्रदेश कांग्रेस की नव नियुक्त प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा के उत्तराखंड पहुंचने पर कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। प्रदेश कार्यालय में विभिन्न समितियों की आगामी कार्यक्रमों के लिए वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक में चर्चा की।

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और नव नियुक्त प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा के देहरादून आगमन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में जॉली ग्रांट एयरपोर्ट से लेकर पार्टी मुख्यालय तक भव्य स्वागत किया।

प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष संगठन व प्रशासन मथुरादत्त जोशी ने बताया कि नव नियुक्त प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट पहुंची। जहां पर प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, एआईसीसी सचिव काजी निजुमद्दीन, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल सहित पार्टी के विधायकगणों, पूर्व विधायक गणों और बड़ी संख्या में एयरपोर्ट पहुंचे कार्यकर्ताओं ने गर्म जोशी से स्वागत किया। इसके उपरान्त डोईवाला, हर्रावाला, रिस्पना पुल आदि अनेक स्थानों पर बड़ी संख्या में उमडे़ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कुमारी शैलजा का स्वागत किया।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय पहुंचने पर प्रदेश कार्यालय में आयोजित स्वागत समारोह में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने कुमारी शैलजा का फूल मालाओं एवं बुके भेंट कर उत्तराखण्ड के पारम्परिक वाद्ययंत्रों के साथ स्वागत किया। इसके बाद प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंची प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा का वहां पर उपस्थित वरिष्ठ नेता और बड़ी संख्या में प्रदेश के कोने-कोने से पहुंचे कार्यकर्ताओं ने जिंदाबाद के नारे लगाकर भव्य स्वागत किया।

इसके उपरान्त कुमारी शैलजा ने सर्वप्रथम प्रदेश कांग्रेस की राजनैतिक मामलों की समिति के सदस्यों के साथ बैठक कर आगामी लोकसभा चुनावों की तैयारी और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा चलाये जा रहे डोनेट फॉर देश कार्यक्रम के साथ ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की प्रस्तावित उत्तराखण्ड यात्रा पर चर्चा एवं विचार-विमर्श किया।

कुमारी शैलजा ने पार्टी के एआईसीसी सदस्यों, पीसीसी सदस्यों एवं वरिष्ठ नेतागणों से मुलाकात कर केन्द्रीय नेतृत्व द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों पर चर्चा की। कार्यक्रम के उपरान्त प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने नई दिल्ली के लिए प्रस्थान किया।

स्वागत समारोह में विधायक राजेन्द्र भण्डारी, तिलक राज बेहड़, आदेश चौहान, विक्रम नेगी, ममता राकेश, फुरकान अहमद, गोपाल सिंह राणा, सुमित हृदयेश, विरेन्द्र जाति, रवि बहादुर, हरीश धामी, मदन सिंह बिष्ट, प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन मथुरादत्त जोशी, प्रदेश महामंत्री संगठन विजय सारस्वत,पूर्व सांसद महेन्द्र पाल, धीरेन्द्र प्रताप, महामंत्री पी.के. अग्रवाल, सावित्री थापा सहित सैकडों कांग्रेस कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश

/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story