नव संवत्सर में नए संकल्प के साथ राष्ट्र और समाज के उत्थान में आगे आएं : मंत्री जोशी
देहरादून, 09 अप्रैल (हि.स.)। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मां के नौ रूपों को नमन करते हुए शक्ति स्वरूपा मां दुर्गा से प्रदेशवासियों के जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की है। उन्होंने नव संवत्सर में नए संकल्प के साथ राष्ट्र और समाज के उत्थान के लिए कार्य करने का आह्वान किया है।
मंत्री जोशी ने चैत्र नवरात्रि के अवसर पर अपने शासकीय आवास पर विशेष पूजा अर्चना कर सभी के मंगल की कामना करते हुए सभी को हिन्दू नववर्ष की भी बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
उन्होंने कहा कि नवरात्रि के नौ दिन शक्ति की साधना के लिए सर्वश्रेष्ठ माने जाते हैं। यह त्योहार लोगों को आध्यात्मिक रूप से जागृत करने और उन्हें देवी दुर्गा की कृपा प्राप्त करने का अवसर प्रदान करता है।
हिन्दुस्था समाचार/राजेश
/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।