नव संवत्सर पर तीन दिवसीय संवत्सर मेला का शुभारंभ



देहरादून, 19 मार्च (हि.स.)। पिंगल नव संवत 2080 के स्वागत में तीन दिवसीय विकास यज्ञ महोत्सव का रविवार को सनातन धर्म मंदिर गुरुद्वारा मैदान प्रेमनगर में संवत्सर मेले के रूप में शुभारंभ हो गया। इस दौरान सामाजिक सांस्कृतिक कला मंच के कलाकारों ने सुंदर रंगारंग कार्यक्रम करके प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।

नव संवत्सर मेला समिति में आयोजक शास्त्री राजेंद्र प्रसाद सेमवाल ने बताया कि आज मेले का शुभारंभ महायज्ञ के साथ हुआ। इस मौके पर कैंट विधायक सविता कपूर मौजूद रहीं। उन्होंने बताया कि मेले में विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं सांस्कृतिक संध्या, भजन संध्या, ज्योतिष सम्मेलन, बहुद्देशीय शिविर में जन समस्याओं का समाधान के लिए शिविर लगाया गया है। आज सांस्कृतिक मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित की गई।

उन्होंने बताया कि 20 मार्च को महायज्ञ के बाद ज्योतिष सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, जिसमें मंत्री सतपाल महाराज, विधायक सहदेव पुंडीर व महात्मा रवीन्द्रपुरी मुख्य वक्ता रहेंगे। 21 मार्च को बहुद्देशीय शिविर का आयोजन किया जाएगा। शाम को चार बजे सम्मान समारोह आयोजित होगा। लोक गायन नृत्य प्रतियोगिता के निर्णायकों में नीतिश और सोनाक्षी उपस्थित रहेंगे। गायिका प्रियंका नेगी के गीत भी इस आयोजन में सुनने को मिलेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story