टैंकरों के भरोसे चली नई टिहरी की पेयजल व्यवस्था
-प्रॉपर पंपिंग न होने के कारण नगर में मंगलवार को कई क्षेत्रों में नहीं आया पानी
नई टिहरी, 07 मई (हि.स.)। प्रॉपर पंपिंग न होने के कारण नई टिहरी नगर की पेयजल व्यवस्था मंगलवार को पूरी तरह से लड़खड़ाई नजर आई, जिसके चलते जल संस्थान को नगर के विभिन्न हिस्सों में पानी के टैंकर से पानी की आपूर्ति करनी पड़ी। पेयजल किल्लत के चलते नगर के आधा दर्जन से अधिक मौहल्लों की लगभग 20 प्रतिशत आबादी बुरी तरह से प्रभावित रही।
मंगलवार को प्रोपर पंपिंग न होने के कारण नई टिहरी नगर के सी ब्लाक टाईपी थ्री, पुलिस कालोनी, मौलधार, ई ब्लाक, सी ब्लाक, न्यू मार्केट, मेन मार्केट, बसंत विहार, विधि विहार, 9ए व 9बी एक्सटेंशन, बौराड़ी व ओपन मार्केट में सुबह से पानी की आपूर्ति नहीं हो पाई, जिसके चलते लोगों को खासी परेशानी का सामना पानी के लिए करना पड़ा। लोगों की परेशानी को देखते हुए जल संस्थान ने सुबह के वक्त टैंकरों से पानी की आपूर्ति हनुमान चौक, सी ब्लाक, माडल हाउस सहित विभिन्न स्थानों पर की। टैंकरों के मांग के अनुसार जरूरत मंद स्थलों पर भेजा गया।
टैंकरों की मदद से किसी तरह से कुछ हद तक पानी की आपूर्ति भले ही हो पाई हो, लेकिन दूर-दराज के मौहल्लों व मकानों तक टैंकरों से पानी पहुंचाने में आम लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा है। स्थानीय लोगों में राम प्रकाश, महेंद्र सिंह, रामवीर, नीरज, मुन्नी देवी, प्रकाशी, लक्ष्मी देवी, राजेश्वरी आदि का कहना है कि बीते अप्रैल सहित इस मई के महीने मे लगातार पानी की किल्लत से कई दिन पानी घरों में नहीं आया है। जिससे परेशानी बनी हुई है। जल संस्थान पर्याप्त पानी पहुंचाने में नाकाम साबित हो रहा है।
क्या कहते हैं इंजीनियर?
जल संस्थान के ईई प्रशांत भारद्वाज का कहना है कि टिहरी झील में पीएसपी के कार्य के चलते झील का जल स्तर कम होने व बीती रात को कोटेश्वर क्षेत्र में बिजली का पोल गिरने से विद्युत आपूर्ति बाधित होने से प्रोपर पंपिंग नहीं हो पाई। इसके कारण मंगलवार को पानी की आपूर्त कई क्षेत्रों में बाधित रही है। जिसके चलते नगर के विभिन्न क्षेत्रों में पानी के टैंकर से आपूर्ति की गई है। नगर की पेयजल आपूर्ति सुधारने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इसक साथ ही नगर के गैराजों व सर्विस सेंटरों में कार वाश पर पूरी तरह से रोक लगाई गई है, ताकि पेयजल की बर्बादी न हो।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल//रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।