देश निर्माण की रीढ़ है भावी पीढ़ी : सुनील सेठी

WhatsApp Channel Join Now
देश निर्माण की रीढ़ है भावी पीढ़ी : सुनील सेठी


हरिद्वार, 21 अक्टूबर (हि.स.)।ऑल इंडिया कर्राटे चैंपियनशिप सोमवार को श्रीयोग अनुभव आश्रम खड़खड़ी में सम्पन्न हुआ। व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी एवं योग अनुभव महाराज विश्वास पुरी ने विजेता बच्चों व विभिन्न प्रदेशों से आए कोच को मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। फाइनल विजेता किरण (भिवानी हरियाणा) एवं सत्यप्रकाश (रोहतक)को 11 हजार नकद इनाम के साथ ट्रॉफी प्रदान किया।

विभिन्न वर्गों में गोल्ड मेडल प्राप्त करने वालों में सीमा, रीना, गीता, सिद्धार्थ,अर्जुन, विकास, जतिन, अश्वनी एवं सिल्वर मेडल पाने वालों में गौरव, हिमांशु, यशवीर व ब्रोंज मेडल में रूपेश, मयंक, प्रीतम, विवेक सम्मानित किए गए।

मुख्य अतिथि सुनील सेठी ने कहा कि आज के युग में छोटे बच्चे घर से दूर आत्मरक्षा के गुण सीखकर देश को आगे बढ़ाने का संकल्प ले रहे हैं। ऐसे बच्चों को प्रोत्साहित करना चाहिए जो देश निर्माण की रीढ़ है। आयोजक मंडल के कोच रोहित वर्मा ने बताया कि हर वर्ष हरिद्वार में चार से 18 वर्ष तक के बच्चे विभिन्न राज्यों से कर्राटे के लिए यहां पहुंचते हैं। कार्यक्रम में जिला मंत्री रवि बांगा, तेज भान, आयोजक मंडल नवीन कुमार, विनोद कुमार, कृष्ण कुमार आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story