राजकीय राजस्व वाहन चालक संघ की नई कार्यकारिणी गठित, भगवत अध्यक्ष तो नासिर बने मंत्री

WhatsApp Channel Join Now
राजकीय राजस्व वाहन चालक संघ की नई कार्यकारिणी गठित, भगवत अध्यक्ष तो नासिर बने मंत्री


नैनीताल, 12 सितंबर (हि.स.)। राजकीय राजस्व वाहन चालक संघ की जनपद नैनीताल इकाई के बुधवार को आयोजित हुए आठवें द्विवार्षिक अधिवेशन में नई कार्यकारिणी को निर्विरोध चुन लिया गया है। जिला कलक्ट्रेट संघ भवन में प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष रमेश लाल की अध्यक्षता और जिलाध्यक्ष गोपाल अधिकारी, मिनिस्ट्रियल संगठन के जिलाध्यक्ष कमल उपाध्याय और चतुर्थ श्रेणी संगठन के जिलाध्यक्ष पान सिंह अधिकारी की उपस्थिति में आयोजित हुई बैठक में भगवत सिंह बोरा को जिलाध्यक्ष, संजय कुमार को उपाध्यक्ष, नासिर हुसैन को मंत्री, पान सिंह फर्त्याल को कोषाध्यक्ष, पूर्णानन्द भट्ट को ऑडिटर, जनार्दन खोलिया व उमेश कुडाई को प्रचार मंत्री, खड़क सिंह अधिकारी को सलाहकार और गोपाल अधिकारी को संरक्षक चुना गया।

अधिवेशन के दौरान जनपद के राजस्व विभाग के वाहन चालकों ने बड़ी संख्या में भाग लिया और अपने विचार व्यक्त किए। इस दौरान संगठन की आगामी योजनाओं और चुनौतियों पर भी विचार-विमर्श किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story