कुमाऊं विवि में बाहरी विषय विशेषज्ञों के लिए नया निदेशालय, प्रो. तिवारी बने पहले निदेशक

कुमाऊं विवि में बाहरी विषय विशेषज्ञों के लिए नया निदेशालय, प्रो. तिवारी बने पहले निदेशक
WhatsApp Channel Join Now
कुमाऊं विवि में बाहरी विषय विशेषज्ञों के लिए नया निदेशालय, प्रो. तिवारी बने पहले निदेशक


नैनीताल, 30 नवंबर (हि.स.)। कुमाऊं विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों को बाहरी विषय विशेषज्ञों की सेवायें देने एवं शोध को बढावा देने के लिए कुलपति प्रो. दीवान सिंह रावत ने नया विजिटिंग प्रोफेसर निदेशालय बनाया है। प्रो. ललित तिवारी को इसका पहला निदेशक नियुक्त किया गया है।

उल्लेखनीय प्रो. तिवारी कुमाऊं विवि के डीएसबी परिसर में वनस्पति विज्ञान विभाग के वरिष्ठ प्रोफेसर हैं। इससे पहले वह कुमाऊं विवि के शोध एवं प्रसार निदेशक, ओएसडी यानी ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी, एनएसएस यानी राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक, आईपीआर सेल व एंटी ड्रग सेल के समन्वयक, उप परीक्षा नियंत्रक के साथ सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण तथा एलुमनी सेल के महासचिव रह चुके है। उन्हें वर्ष 2021 में मुख्यमंत्री के हाथों बेस्ट डायरेक्टर पुरस्कार, 2020 में टीचर ऑफ द इयर अवार्ड के साथ उत्तराखंड रत्न पुरुस्कार मिल चुके हैं साथ ही वह राष्ट्रीय सेवा योजना में दो बार उत्तराखंड के राज्यपाल द्वारा सम्मानित किए जा चुके है। वह लिन्नियन सोसायटी लंदन, इंडियन बोटेनिकल सोसायटी के फेलो भी हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/नवीन जोशी/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story