मतदान से 72 घंटे पहले सील हो जाएगी नेपाल सीमा

मतदान से 72 घंटे पहले सील हो जाएगी नेपाल सीमा
WhatsApp Channel Join Now
मतदान से 72 घंटे पहले सील हो जाएगी नेपाल सीमा


चम्पावत, 15 अप्रैल (हि.स.)। सामान्य निर्वाचन 2024 के लिए राज्य में प्रथम चरण में 19 अप्रैल को मतदान होंगे। जनपद चम्पावत के अंतर्गत सामान्य निर्वाचन में भी इसी दिन मतदान होगा। भारत निर्वाचन आयोग की जारी एसओपी में निर्गत निर्देश के अनुसार मतदान के समय दूसरे देश से लगती सभी सीमाएं सील रहेंगी।

यह जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत पांडे ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत जनपद चम्पावत की नेपाल राष्ट्र से लगने वाली अंतरराष्ट्रीय भारत- नेपाल सीमा को 16 अप्रैल मंगलवार की सायं 5:00 बजे से 19 अप्रैल को मतदान समाप्ति तक सील किया जाता है। साथ ही डीएम पांडे ने बताया कि उक्त अवधि में मेडिकल इमरजेंसी के लिए कमांडेंट 57 वाहिनी एसएसबी सितारगंज अथवा उनके नामित सहायक सेनानी स्तर के प्रतिनिधि और अन्य आवश्यक कार्यों के लिए आवागमन के लिए उप जिलाधिकारी पूर्णागिरी टनकपुर और पुलिस क्षेत्राधिकारी टनकपुर पास जारी करने के लिए अधिकृत किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव मुरारी/सत्यवान/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story