नेहरू युवा केंद्र ने पर्यावरण संरक्षण के रूप में मनाया 20 वां स्थापना दिवस

WhatsApp Channel Join Now


हरिद्वार, 23 अप्रैल (हि.स.)। जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय युवा केंद्र ने बुधवार को अपना 20 वां स्थापना दिवस पर्यावरण संरक्षण व मानव स्वास्थ्य रक्षा के रूप में मनाया। इस अवसर पर निर्गुंडी नामक औषधीय पौधा परिसर में रोपा गया।

स्थापना दिवस के अवसर पर नेहरू युवा केंद्र के पदाधिकारियों ने केंद्र के संस्थापक अध्यक्ष स्व.पं.नारायण दत्त तिवारी का भावपूर्ण स्मरण करते हुए उनके चित्र पर माल्यार्पण किया। इस मौके पर हरिद्वार शाखा के अध्यक्ष पं.पदम प्रकाश शर्मा ने कहा कि पं.नारायण दत्त तिवारी एक महापुरुष ही नहीं बल्कि विचारधारा थे,जिन्होंने उत्तर प्रदेश में नोएडा और उत्तराखंड में सिडकुल की स्थापना कर नई उद्योग क्रांति का सूत्रपात किया। उनके इन प्रयासों से आज विकास, रोजगार व उन्नति का इतिहास रचा जा रहा है।

इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष ओ.पी.चौहान,उपाध्यक्ष एस.जायसवाल,कोषाध्यक्ष कुलदीप सिंह,अधिवक्ता अनुज कुमार,हिमांशु द्विवेदी, जितेंद्र अरोडा,विभोर चौधरी,कमलप्रीत कौर,शिवानी कौशिक,सोनम बिश्नोई और मोनिका राय सहित अन्य उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story