अखिल भारतीय पत्र वाचन प्रतियोगिता में सरस्वती विद्या मंदिर की आचार्या नेहा जोशी ने प्राप्त किया प्रथम स्थान

WhatsApp Channel Join Now
अखिल भारतीय पत्र वाचन प्रतियोगिता में सरस्वती विद्या मंदिर की आचार्या नेहा जोशी ने प्राप्त किया प्रथम स्थान


हरिद्वार, 26 नवंबर (हि.स.) बीएचईएल सेक्टर-2 स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज की आचार्य नेहा जोशी को अखिल भारतीय स्तर पर पत्र वाचन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर विद्यालय द्वारा सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य लोकेंद्र दत्त अंथवाल ने कहा कि जीवन में सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं है। हमेशा प्रयत्नशील बने रहने से सफलता अवश्य मिलती है। उन्होंने कहा कि नेहा जोशी ने सर्वप्रथम विद्यालय, उसके बाद संकुल, प्रांत और क्षेत्रीय स्तर पर प्रतियोगिता जीत अंत में अखिल भारतीय स्तर पर उज्जैन में सम्पन्न हुई प्रतियोगिता में भी प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय तथा उत्तराखंड का नाम रोशन किया।

नेहा जोशी ने कहा कि यह केवल उनकी नहीं बल्कि विद्यालय और प्रधानाचार्य, सभी साथी आचार्यों और सभी विद्यार्थियों की जीत है। उन्होंने कहा अभ्यास और परिश्रम बड़ी चीज है और कोई भी युद्ध हो उसे जीत उसे जीतने के लिए अभ्यास आवश्यक है।

इस अवसर विद्यालय की एनएसएस इकाई द्वारा संविधान दिवस भी धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान विद्यालय में स्वच्छता और संविधान पर प्रश्नोत्तर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। अमित, दीपक, देवेश, मंगल, कीर्ति, नीलम आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story