सेमेस्टर परीक्षाओं में लापरवाही, यूटीयू ने फोनिक्स कॉलेज में परीक्षा पर्यवेक्षक बदला
-फोनिक्स कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में अव्यवस्थाओं पर कार्रवाई की चेतावनी
देहरादून, 29 मई (हि.स.)। वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (यूटीयू) कुलपति प्रो. ओंकार सिंह ने बुधवार को विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षाओं के दृष्टिगत रुड़की क्षेत्र में पड़ने वाले संबद्ध संस्थान फोनिक्स कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, जिसे परीक्षा केंद्र बनाया गया है, का औचक निरीक्षण किया। विश्वविद्यालय की उड़नदस्ता टीम भी साथ रही।
अव्यवस्थाओं पर कुलपति ने कहा कि यदि संस्थान की ओर से शैक्षणिक वातावरण को दूषित करने व परीक्षाओं के संचालन में पारदर्शिता, सुचिता और ईमानदारी के साथ कार्य करने में विश्वविद्यालय को सहयोग नहीं किया जाएगा तो दंडात्मक कार्रवाई के लिए संस्थान स्वयं उत्तरदायी होगा। कुलपति ने विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक को उक्त परीक्षा केंद्र पर तैनात पर्यवेक्षक को लापरवाही से कार्य करने के कारण तत्काल हटाकर दूसरे पर्यवेक्षक की तैनाती करने के निर्देश दिए।
कुलपति ने विश्वविद्यालय की उड़नदस्ता टीम से रूड़की क्षेत्र के सभी परीक्षा केंद्र पर परीक्षा संचालन के संबंध में रिपोर्ट ली। उड़नदस्ता टीम ने बताया कि 20 मई से 29 मई तक हुई विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षाओं में रुड़की क्षेत्र में पड़ने वाले परीक्षा केंद्रों से कुल 47 नकलची पकड़े गए थे। इसमें सबसे ज्यादा 29 छात्र फोनिक्स कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में पकड़े गए हैं। इस पर कुलपति ने नाराजगी व्यक्त करते हुए संस्थान को सुधार की हिदायत दी और कहा कि विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षाओं के संचालन में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/आकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।