नैनीताल में जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शानदार आगाज

WhatsApp Channel Join Now
नैनीताल में जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शानदार आगाज


नैनीताल, 22 सितंबर (हि.स.)। नैनीताल जनपद के बेतालघाट स्थित मिनी स्टेडियम में 12 वर्षों के बाद दूसरी बार आयोजित जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का रंगारंग आगाज हुआ। प्रतियोगिता में जनपद के विभिन्न ब्लॉकों से आई टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया।

कई रोमांचक मुकाबलों के बीच, अंडर 14 और अंडर 17 आयु वर्ग में हल्द्वानी की टीम विजेता बनी, जबकि अंडर 19 में रामनगर की टीम ने ओखलकांडा को कड़े मुकाबले में मात देकर जीत हासिल की। अंडर 14 में बेतालघाट की टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।

प्रतियोगिता का शुभारंभ डाइट के पूर्व प्राचार्य शिवदत्त जोशी, खंड शिक्षा अधिकारी हवलदार प्रसाद, और पूर्व छात्र संघ महासचिव तारा सिंह भंडारी ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। अंडर 14 वर्ग में हल्द्वानी की टीम ने बेतालघाट को हराकर फाइनल मुकाबला जीत लिया, जबकि अंडर 17 में भी हल्द्वानी ने रामनगर को पराजित किया।

अंडर 19 का फाइनल मुकाबला रामनगर और ओखलकांडा के बीच हुआ, जिसमें रामनगर ने विजय प्राप्त की। विजयी टीमों को प्रधानाचार्य दीप चंद्र त्रिपाठी, ब्लॉक खेल समन्वयक केडी सिंह, तारा भंडारी, दिलीप सिंह नेगी, दीप चंद्र रेखाड़ी, और रमेश तिवारी ने ट्रॉफी और मेडल प्रदान किए।

निर्णायक मंडल में मुकुल भट्ट, जीवन पंवार, हेमा नेगी, रेनू बोहरा, गिरीश देवराड़ी, संजय बोहरा, और देवेंद्र सिंह शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन विपिन चंद्र रिखाड़ी और सत्यदेव सिंह ने किया।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story