एनसीसी की सब यूनिट का निरीक्षण किया
नैनीताल, 15 दिसंबर (हि.स.)। एनसीसी की 5 यूके नेवल यूनिट नैनीताल के कमांडिंग ऑफिसर कैप्टन चंद्र विजय नेगी ने शुक्रवार को नैनीताल के सबसे पुराने सीआरएसटी इंटर कॉलेज में स्थापित एनसीसी की सब यूनिट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय के एनसीसी कैडेटों को संबोधित भी किया।
उन्होंने कहा कि अनुशासन के दम पर वह अपने जीवन में उच्च आदर्श स्थापित कर सकते हैं। उन्होंने केडेटों के मार्च पास्ट का निर्देशन भी किया। इससे पूर्व विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुमार पांडे द्वारा कैप्टन नेगी का स्वागत किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/नवीन /वीरेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।