कश्मीर से ट्रेनिंग कर लौटीं एनसीसी कैडेट्स का स्वागत

कश्मीर से ट्रेनिंग कर लौटीं एनसीसी कैडेट्स का स्वागत
WhatsApp Channel Join Now
कश्मीर से ट्रेनिंग कर लौटीं एनसीसी कैडेट्स का स्वागत




हरिद्वार, 26 फरवरी (हि.स.)। स्नो स्कीइंग कैम्प, पहलगाम (कश्मीर) में प्रतिभाग कर वापस लौटीं एनसीसी कैडेट्स साक्षी नेगी, किरण व कुमारी चन्ना का स्वागत किया गया। तीनों बीएसएम कॉलेज रुड़की की छात्राएं हैं। इन कैडेट्स द्वारा उत्तराखंड राज्य के दल के रूप में इस कैम्प में प्रतिभाग किया गया।

इन तीनों कैडेट्स द्वारा बर्फ पर स्कीइंग की ट्रेनिंग ली गई एवं बर्फ में फंसे पर्वतारोहियों को रेस्क्यू करने के तरीकों को सीखा। तीनों प्रतिभागियों ने इस राष्ट्रीय स्तर के कैम्प में उच्च कोटि का प्रदर्शन किया और मेडल प्राप्त किये। आज बटालियन पहुंचने पर कमान अधिकारी कर्नल रामाकृष्णन रमेश ने इन कैडेट्स का स्वागत किया।

एनसीसी विभाग के विभागाध्यक्ष मेजर जनरल अतुल रावत, एवीएसएम ने भी इन कैडेट्स से ऑनलाइन कांफ्रेंस के जरिये वार्ता की व इनके उत्कृष्ट प्रदर्शन पर इनको शुभकामनाएं दी। इस कैम्प में कैडेट्स को लेकर जाने व वापस लाने की जिम्मेदारी श्री सत्य नारायण मंदिर इंटर कॉलेज, मखदूमपुर की ऑफिसर श्रीमती ईशा चौधरी ने निभाई।

आज कैडेट्स के सम्मान समारोह के अवसर पर सूबेदार मेजर केदार सिंह रावत, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी अजय कुमार त्यागी, गोपाल शर्मा, रवि कपूर, शैलेंद्र डबराल, डीईओ धर्म सिंह, सूबेदार संजय सामल, सूबेदार पंकज पाल, बीएचएम सत्येंद्र सिंह, हवलदार धीरेश रमोला, हवलदार देवेंद्र, हवलदार प्रकाश आदि उपस्थित रहे ।

हिन्दुस्थान समाचार/राजनीनकांत/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story