एनसीसी कैडेटों ने गंगा घाट पर चलाया स्वच्छता अभियान

WhatsApp Channel Join Now


हरिद्वार, 24 सितंबर (हि.स.)। गुरुकुल कांगड़ी सम विश्वविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स ने स्वच्छता ही सेवा मिशन के अंतर्गत विश्वविद्यालय एनसीसी यूनिट कैप्टन डॉ राकेश भूटियानी व समन्वयक डॉ निधि हाण्डा के निर्देशन में जटवाड़ा पुल स्थित गंगा घाट व आसपास के क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाकर क्षेत्र में सफाई कार्य किया। इस अवसर पर कैडेटों ने स्थानीय लोगों से गंगा घाट तथा अपने आसपास के क्षेत्र में सफाई व्यवस्था बनाये रखने का आह्वान किया। स्वच्छता अभियान में विश्वविद्यालय एनसीसी यूनिट के 90 कैडेट ने प्रतिभाग किया।

इस अवसर पर डॉ भूटियानी ने कहा कि स्वच्छता का हमारे दैनिक जीवन में विशेष महत्व है। केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किए जाने की दिशा में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। आम जन भी इनमें अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे।

डॉ निधि हाण्डा ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से जहां जीवन में एक तरफ अनुशासन व समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का अहसास होता है वहीं समाज में रह रहे समान्यजन की भी इसमें सहभागिदारी सुनिश्चित कराने के अवसर उपलब्ध होता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story