कुमाऊं विवि के एनसीसी कैडेट का विदेश यात्रा कार्यक्रम के लिए हुआ चयन



नैनीताल, 17 मार्च (हि.स.)। कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर नैनीताल के 5 यूके नेवल विंग के एनसीसी कैडेट कैप्टन अरिन राणा का चयन एनसीसी के विदेश यात्रा कार्यक्रम ‘ओवरसीज डिप्लॉयमेंट’ के लिए हुआ है। इसके अन्तर्गत कैडेट कैप्टन अरिन आगामी 22 से 25 मार्च तक सिंगापुर, कम्बोडिया और मलेशिया का भ्रमण करेंगे।

डीएसबी परिसर नैनीताल यूनिट के एनसीसी अधिकारी सब लेफ्टिनेंट डॉ. रीतेश साह ने बताया कि ओवरसीज डिप्लॉयमेंट 2023 हेतु पूरे देश से मात्र 10 एनसीसी कैडेटों का चयन किया गया है। यह कैडेट भारतीय तटरक्षक पोत समुद्र पहरेदार में सिंगापुर, कम्बोडिया और मलेशिया की यात्रा करेंगे। इसके अन्तर्गत उनके द्वारा अब तक वाटरवे वॉच सोसायटी सिंगापुर के साथ पुनीत सागर अभियान के साथ जागरूकता कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया एवं अमेरिका और सिंगापुर कोस्ट गार्ड के अधिकारियों के साथ प्रशिक्षण प्राप्त किया गया। साथ ही कंबोडिया में भारतीय तटरक्षकों के साथ प्रदूषण नियंत्रण अभ्यास में भी भाग लिया गया। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के अन्तर्गत कैडेटों को भारतीय तटरक्षक पोत समुद्र पहरेदार में नौ सैनिक जीवन के विभिन्न आयामों का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। साथ ही सैन्य गतिविधियों में प्रयोग किये जाने वाले उपकरणों की भी जानकारी दी जा रही है।

उन्होंने बताया कि अरिन से पहले डीएसबी परिसर के कैडेट दाबेश कोरंगा यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम के अन्तर्गत मॉल द्वीप की यात्रा कर चुके हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. नवीन जोशी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story