नेशनल बुक ट्रस्ट ने जिला प्रशासन के सहयोग से पुस्तक प्रदर्शनी का किया आयोजन
चम्पावत,, 4 अक्टूबर (हि.स.)। जीजीआईसी चम्पावत में शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के उपक्रम राष्ट्रीय पुस्तक न्यास द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से दो दिवसीय पुस्तक प्रदर्शनी आयोजन हुआ, जिसका शुभारंभ करते हुए जिलाधिकारी नवनीत पाण्डेय ने कहा कि इंटरनेट पर सर्च कर पढ़े गए तथ्य से पुस्तक में पढ़ा हुआ तथ्य अधिक विश्वसनीय होने के साथ ही ज्यादा समय तक याद भी रहता है।
जिलाधिकारी नवनीत पाण्डेय ने कहा कि मूल्य आधारित शिक्षा को बढ़ावा देने में नेशनल बुक ट्रस्ट का बड़ा योगदान है। ट्रस्ट की ओर से सभी विषयों पर पुस्तकों का प्रदर्शन किया जाता रहा है। इससे विद्यार्थियों को पढ़ने के लिए विश्वसनीय सामग्री उपलब्ध हो पाती है। उन्होंने सभी विद्यालयों को बच्चों को प्रदर्शनी का विजिट कराने का सुझाव दिया, ताकि बच्चों का किताबों के प्रति रूझान बढ़े।
मुख्य शिक्षा अधिकारी ने पुस्तक प्रदर्शनी को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए उपयोगी बताया। उन्होंने एनबीटी की पुस्तक प्रदर्शनी को बहुपयोगी बताते हुए कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से काफी उपयोगी पुस्तकें उपलब्ध हैं। उन्होंने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए विद्यार्थियों को कहा कि मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता। कड़ी मेहनत और ईमानदारी से प्रयास करें, सफलता अवश्य मिलती है। एनबीटी के प्रतिनिधि उपेन्द्र सिंह ने बताया कि नेशनल बुक ट्रस्ट 55 भाषाओं में पुस्तकों का प्रकाशन करता है।
आयोजित पुस्तक मेले में मुख्य शिक्षा अधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट, आदर्श चंपावत समन्वयक इंद्रेश लोहनी, जिला सेवायोजन अधिकारी आर के पंत, खंड शिक्षा अधिकारी, साहित्यकार/शिक्षक इंद्र लाल वर्मा, अनिल कुमार, एनबीटी के प्रतिनिधि उपेंद्र सिंह व प्रेम चंद, छात्र छात्राएं व अन्य उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव मुरारी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।