नवसृजन साहित्यिक संस्था ने हिन्दी सेवियों को किया सम्मानित
-शौर्य चक्र विजेता लेफ्टिनेंट कर्नल अरुण पाण्डेय का भी हुआ सम्मान
हरिद्वार,11 फरवरी(हि. स.)। रुड़की की साहित्यिक संस्था ''नव सृजन'' ने गीतकार सुरेंद्र कुमार सैनी,उत्तराखंड के संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ. आनंद भारद्वाज को विद्या वाचस्पति व आध्यात्मिक लेखिका भावना शर्मा को विद्या सागर मानद सम्मान मिलने पर उनका अभिनंदन किया। साथ ही साहित्यकार गोपाल नारसन को विक्रमशिला हिन्दी विद्यापीठ भागलपुर ,बिहार द्वारा संस्था का उपकुलपति नियुक्त करने पर उनका अभिनन्दन किया गया।
कार्यक्रम में भारतीय सेना के शौर्य चक्र विजेता लेफ्टिनेंट कर्नल अरुण पांडे का भी देश रक्षा में उनकी बहादुरी के लिए शाल ओढ़ाकर सम्मान किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता देश के जाने-माने साहित्यकार एवं विक्रमशिला हिन्दी विद्यापीठ के अधिष्ठाता डॉ. योगेंद्र नाथ शर्मा अरुण ने व संचालन संस्था के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ साहित्यकार नीरज नैथानी तथा संस्था कोषाध्यक्ष गज़ल कार पंकज त्यागी ''असीम'' ने संयुक्त रूप से किया।
विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ भागलपुर (बिहार) के उप कुलपति डॉ. गोपाल नारसन , स्कॉलर्स एकेडमी के चेयरमैन श्याम सिंह नागयान , संजीवनी पैरामेडिकल कॉलेज झबरेड़ा के निदेशक डॉ. दिनेश त्रिपाठी एवं संस्था के वरिष्ठ संरक्षक सुबोध पुंडीर ''सरित'', विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ द्वारा विद्या वाचस्पति की उपाधि प्राप्त करने वाले संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ. आनंद भारद्वाज , नवसृजन संस्था के समन्वयक एवं वरिष्ठ साहित्यकार सुरेंद्र कुमार सैनी , विद्यासागर की उपाधि प्राप्त करने वाली आध्यात्मिक लेखिका शिक्षाविद डॉ. भावना शर्मा और नजीबाबाद से आमंत्रित कवि प्रमोद शर्मा प्रेम मंचासीन रहे।
हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।