नवरात्र के अवसर पर श्रद्धालुओं ने दुर्गा मंदिर में किए दर्शन
-सनातनी धर्मियों ने घरों में विधि विधान से घट स्थापना के साथ मां दुर्गा की कि पूजा अर्चना
ऋषिकेश, 09 अप्रैल (हि.स.)। चैत्र वर्ष प्रतिपदा के नवरात्र अवसर पर सुबह से तीर्थ नगरी के तमाम दुर्गा मंदिर सहित सनातन धर्मियों के घरों में विधि विधान से घट स्थापना के साथ मां दुर्गा की पूजा अर्चना की गई।
मंगलवार को तीर्थ नगरी के तमाम मंदिरों में हवन कीर्तन का शुभारंभ हो गया था, सुबह की शुरुआत लोगों ने मंदिरों में मां दुर्गा के दर्शन से की, वही मां दुर्गा के समक्ष घट स्थापना कर हरियाली भी बोई गई, शीशम झाड़ी स्थित कात्यानी मंदिर में मंदिर के संस्थापक गुरविंदर सिंह सलूजा के नेतृत्व में घट स्थापना से पहले सैकड़ों की संख्या में उपस्थित महिलाओं ने गंगा स्नान कर कलश यात्रा भी निकाली, उसके उपरांत घट स्थापना की गई। नवरात्र को देखते हुए एक दिन पूर्व सहित बाजारों में खरीदारी करनी प्रारंभ कर दी थी। इसके उपरांत मंगलवार की सुबह श्रद्धालुओं ने गंगा में स्नान कर विधि विधान के साथ मां दुर्गा की पूजा अर्चना की।
हिन्दुस्थान समाचार/ विक्रम
/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।