नेशनल रोल बॉल चैंपियनशिप का आगाज, बालक-बालिकाओं ने दिखाया दमखम
देहरादून, 25 अप्रैल (हि.स.)। रोल बॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में उत्तराखंड रोल बॉल एसोसिएशन की ओर से आयोजित अंडर 14 नेशनल रोल बॉल चैंपियनशिप में गुरुवार को बालक-बालिका वर्ग की टीमों ने दमखम दिखाया।
चार दिवसीय चैंपियनशिप में पहले दिन बालिका वर्ग में उत्तराखंड चार-मध्य प्रदेश शून्य, असम तीन-जे एंड के एक, उत्तर प्रदेश एक-तमिलनाडु चार, राजस्थान आठ-वेस्ट बंगाल शून्य, आंध्र प्रदेश एक-झारखंड दो, लद्दाख शून्य-उड़ीसा चार तो बालक वर्ग में असम 11-पंजाब शून्य, आंध्र प्रदेश आठ-तेलंगाना शून्य, तमिलनाडु पांच-जम्मू कश्मीर एक और केरल चार-छत्तीसगढ़ एक के बीच मुकाबला हुआ।
हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।