भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का प्रवास टला : आदित्य कोठारी

WhatsApp Channel Join Now
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का प्रवास टला : आदित्य कोठारी


देहरादून, 25 फरवरी (हि.स.)। व्यस्तता के चलते भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का प्रवास टल गया है। यह जानकारी भाजपा प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने रविवार को दी।

प्रदेश महामंत्री कोठारी ने बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का 28 फरवरी को होने वाला उत्तराखंड का दौरा निरस्त हो गया है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर तमाम बैठकें होनी है और अन्य राज्यों के संबंध में भी कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाने हैं। इस कारण राष्ट्रीय अध्यक्ष की व्यस्तता के चलते 28 फरवरी का उत्तराखंड में होने वाले कार्यक्रमों को स्थगित किया गया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष का अगला कार्यक्रम समय मिलने पर पुन: जारी किया जाएगा ।

हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story