राष्ट्रीय लोक अदालत का 15 सितंबर को आयोजन

WhatsApp Channel Join Now
राष्ट्रीय लोक अदालत का 15 सितंबर को आयोजन


नैनीताल, 21 अगस्त (हि.स.)। आगामी 14 सितंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के अध्यक्ष-जिला न्यायाधीश सुबीर कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारण हेतु नियत किए गए मामलों की संख्या, शमन की संभावना वाले मामलों की पहचान, और वादकारियों को लोक अदालत के संबंध में जागरूक करने के उपायों पर चर्चा की गई।

मुख्यालय स्थित दीवानी न्यायालय परिसर में आयोजित हुई बैठक में श्री कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत में शमनीय प्रकृति के, वाहन दुर्घटना, यातायात चालान, बैंक ऋणों की देयता, सिविल वाद, चेक बाउंस आदि मामले निस्तारित किये जाएंगे और इससे न्यायालय में लंबित वादों में कमी आएगी। साथ ही अपील स्तर पर नये वादों को भी सीमित किया जा सकेगा। बैठक में उन्होंने पुलिस विभाग को सम्मनों की त्वरित तामीली करने के निर्देश दिये और सभी से लोक अदालत में बढ़-चढ़कर भाग लेने और इसे सफल बनाने की अपील की। इस अवसर पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रविप्रकाश शुक्ला, प्राधिकरण की सचिव बीनू गुलयानी, जिला बार संघ के अध्यक्ष ओमकार गोस्वामी, सचिव संजय सुयाल, सोहन तिवारी व तारा आर्या सहित कई न्यायाधीशगण, जिला बार संघ के सदस्य एवं आरटीओ और पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी / वीरेन्द्र सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story