राष्ट्रीय खेलों में प्लास्टिक रीसाईकलिंग से बनेगी कुर्सियां और बेंच

WhatsApp Channel Join Now
राष्ट्रीय खेलों में प्लास्टिक रीसाईकलिंग से बनेगी कुर्सियां और बेंच


देहरादून, 10 जनवरी (हि. स.)। आगामी राष्ट्रीय खेलों में पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक अभिनव पहल की जा रही है। खेलों के दौरान खिलाड़ी, कोच, सपोर्टिंग स्टाफ और दर्शकों द्वारा इस्तेमाल की गई मिनरल वाटर की खाली बोतलों को एकत्र कर रीसाईकल किया जाएगा। रीसाईकल प्लास्टिक का उपयोग पार्कों में कुर्सियां और बेंच बनाने में किया जाएगा।

खेल मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि इस कार्य को अंजाम देने वाली संस्था को राष्ट्रीय युवा दिवस के कार्यक्रम में अपने कार्यों का प्रदर्शन करने के लिए आमंत्रित किया गया है। इस वर्ष का युवा दिवस कार्यक्रम राष्ट्रीय खेलों से जोड़ते हुए वालंटियर युवाओं को प्रेरित करने के लिए स्वामी विवेकानंद के जीवन-दर्शन पर आधारित होगा।

खेलों में रजिस्टर्ड वालंटियर इस आयोजन का प्रमुख हिस्सा बनेंगे। यह पहल न केवल पर्यावरण संरक्षण में मदद करेगी, बल्कि युवाओं में समाज के प्रति जागरूकता और जिम्मेदारी का संदेश भी देगी।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार

Share this story