नरेंद्र सिंह ने संभाला प्रधान आयकर आयुक्त का कार्यभार
हल्द्वानी, 10 सितंबर (हि.स.)। कुमाऊं क्षेत्र के मुनस्यारी निवासी नरेंद्र सिंह जंगपांगी ने मंगलवार को हल्द्वानी में प्रधान आयकर आयुक्त के रूप में कार्यभार संभाला। जंगपांगी का स्थानांतरण मुरादाबाद से हुआ है। वे भारतीय राजस्व सेवा के 1994 बैच के अधिकारी हैं और सरकारी सेवा के साथ सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय योगदान देते हैं।
मूल रूप से मुनस्यारी विकासखंड के इमला (मदकोट) गांव निवासी जंगपांगी ने करियर की शुरुआत हल्द्वानी से ही की थी। उनका सरकारी सेवा में लंबा अनुभव है। वे उत्तराखंड राज्य बैडमिंटन एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष भी हैं। सामाजिक कार्यों में भी उनकी प्रमुख भूमिका रही है। उन्होंने राजस्थान के भीलवाड़ा, उदयपुर और जयपुर में अपनी सेवाएं देते हुए पुष्कर में उत्तराखंड आश्रम के निर्माण में अहम भूमिका निभाई। वे दिगडि ग्रुप के संस्थापक सदस्य हैं और विभिन्न सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय रहते हैं। इसके अलावा जंगपांगी मुनस्यारी यूथ वेलफेयर सोसाइटी के माध्यम से विद्यार्थियों के लिए पुस्तकालय की स्थापना और उन्हें विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। उनके हल्द्वानी आने के बाद कुमाऊं मंडल में विभिन्न रचनात्मक और नवाचार गतिविधियों में वृद्धि की उम्मीद जताई जा रही है। इससे पूर्व वे आगरा, बरेली, मुंबई और देहरादून में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।