नंधौर नदी के पांचों गेटों पर खनन कार्य शुरू,एडीएम ने किया निरीक्षण

WhatsApp Channel Join Now
नंधौर नदी के पांचों गेटों पर खनन कार्य शुरू,एडीएम ने किया निरीक्षण


हल्द्वानी, 5 दिसंबर (हि.स.)। नंधौर नदी में लंबे इंतज़ार के बाद पांचों गेटों पर खनन निकासी कार्य औपचारिक रूप से शुरू हो गया है। खनन कार्य की सुचारू और सुरक्षित व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए अपर जिलाधिकारी शैलेन्द्र सिंह नेगी ने खनन, राजस्व, वन और सिंचाई विभाग के अधिकारियों की टीम के साथ सभी गेटों का विस्तृत स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी नेगी ने निकासी गेटों पर वन विभाग द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं की जानकारी ली और खनन में लगे वाहन स्वामियों से निर्धारित नियमों के तहत अधिक संख्या में खनन कार्य करने को कहा।

उन्होंने गेटों की व्यवस्था, सुरक्षा मानकों और ट्रांसपोर्टेशन प्रणाली का भी बारीकी से जायजा लिया। इसके साथ ही उन्होंने सिंचाई विभाग द्वारा नदी में किए जा रहे बाढ़ सुरक्षा कार्यों का भी निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए, ताकि आगामी सीज़न में नदी के आसपास बाढ़ जोखिम को कम किया जा सके। निरीक्षण टीम में उपजिलाधिकारी राहुल साह, जिला खान अधिकारी राजभर सिंह, अधिशासी अभियंता सिंचाई दिनेश रावत, अनुभाग अधिकारी वन निगम मोहन सिंह महरा और उपखण्ड अधिकारी वन अमित जोशी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता

Share this story