नंदा लोकजात पहुंची मुदोली, ग्रामीणों ने किया स्वागत

नंदा लोकजात पहुंची मुदोली, ग्रामीणों ने किया स्वागत


गोपेश्वर, 19 सितंबर (हि.स.)। सिद्धपीठ कुरूड से 9 सितंबर को शुरू हुई नंदा लोकजात मंगलवार को अपने 11वें पड़ाव पर मुंदोली पहुंच गयी है। मुंदोली पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने नंदादेवी की उत्सव डोली का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया।

मंगलवार को नंदा देवी उत्सव डोली फल्दिया गांव में पूजा के बाद पिलखाडा, ल्वाणी, बगडीगाड होते हुए अपने 11वें पड़ाव मुन्दोली गांव पहुंची। मां नंदा की उत्सव डोली के दर्शन के लिए जगह-जगह पर भक्तों का तांता लगा रहा। नंदा के पुजारी कालीका प्रसाद व नरेश गौड ने बताया कि बुधवार को यात्रा नंदा के धर्म भाई लाटू अंतिम गांव वाण जाएगी। वाण में नंदा स्यालपति, देवी जागरण अन्य धार्मिक अनुष्ठान आयोजित होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story