नमो नमो मोर्चा भारत के स्वयंसेवकों ने चलाया गंगा सफाई अभियान
हरिद्वार, 05 नवंबर (हि.स.)। गंगा विचार मंच (नमामि गंगे) के आह्वान पर नमो नमो मोर्चा भारत के स्वयंसेवकों ने रविवार को गोविंद घाट पर गंगा सफाई अभियान चलाया। इस मौके पर मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुनील पांडेय ने बताया कि नमो नमो मोर्चा भारत गठन के बाद से ही सामाजिक दायित्व को बखूबी निभा रहा है। चाहे वृक्षारोपण हो, स्वच्छता अभियान हो या गंगा के आसपास के क्षेत्रों की सफाई हो संगठन के सदस्यों की सभी कार्यों में सहभागिता रही है।
गंगा विचार मंच के जिला संयोजक मनोज कुमार शुक्ल ने बताया कि गंगा विचार मंच सदैव गंगा स्वच्छता एवं संरक्षण के कार्यक्रम करती रहती है जिससे कि आम जनमानस गंगा की स्वच्छता को लेकर जागरूक हो। अभियान में प्रदेश अध्यक्ष आईटी सेल तरुण कुमार शुक्ल, जिला महामंत्री शिवशंकर पाण्डेय, जिला मंत्री हरिनारायण त्रिपाठी, भोजपुरी लोकसमिति के सचिव सुनिल कुमार गुप्ता, माता प्रसाद पाण्डेय सहित अनेक स्वयंसेवक सम्मिलित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / रजनीकांत/प्रभात
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।