जिला बार संघ चुनाव चुनाव : नामित शर्मा अध्यक्ष, सतीश चौहान सचिव चुने गए
हरिद्वार, 31 अगस्त (हि.स.)। हरिद्वार जिला बार संघ की कल देर रात तक चली मतगणना में नमित शर्मा अध्यक्ष पद पर, सतीश चौहान सचिव, तनवीर भारती उपाध्यक्ष, शोपिन चौधरी सह सचिव, कविता वैभव कोषाध्यक्ष, आशुतोष शर्मा आय व्यय निरिक्षक तथाअभिमन्यु दत्त पुस्तकालय अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए थे।
आज हुई काउंटिंग में सदस्य कार्यकारिणी के 7 पदों पर काजल सैनी 483, कार्तिक चुटेला 357, अभिषेक चौरसिया 355, नितेश चौहान 291, भारत भूषण तनेजा 286, राव शाहबाज 255, फिरोज अंसारी 250 मत लेकर विजयी घोषित किए गए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।