नमामि गंगे प्रकोष्ठ, राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन ने त्रिवेणी घाट में आयोजित किया गंगा उत्सव

WhatsApp Channel Join Now
नमामि गंगे प्रकोष्ठ, राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन ने त्रिवेणी घाट में आयोजित किया गंगा उत्सव


नमामि गंगे प्रकोष्ठ, राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन ने त्रिवेणी घाट में आयोजित किया गंगा उत्सव


-गंगा सिर्फ नदी मात्र ही नहीं हमारी सांस्कृतिक धरोहर : जोशी

ऋषिकेश, 4 नवंबर (हि स )।पण्डित ललित मोहन शर्मा श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्व विद्यालय परिसर, ऋषिकेश के नमामि गंगे प्रकोष्ठ,राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (एन.एम.सी.जी.),जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार , राज्य परियोजना प्रबन्धन ग्रुप, नमामि गंगे उत्तराखण्ड के संयुक्त तत्वाधान में त्रिवेणी घाट में गंगा उत्सव आयोजित किया।

शनिवार को श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एनके जोशी ने अपने संदेश में कहा गंगा को स्वच्छ रखने के लिए पूर्ण संकल्प और प्रतिबद्धता के साथ समन्वित प्रयास समय की मांग है। परिसर के निदेशक प्रो. महावीर सिंह रावत ने विश्वविद्यालय परिसर से परिसर से गंगा उत्सव रैली का उद्घाटन करते हुए त्रिवेणी घाट के लिए रवाना किया। उन्होंने रैली में कहा कि गंगा सिर्फ नदी मात्र ही नहीं हमारी सांस्कृतिक धरोहर है। इस बात को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार की ओर से पर्यावरण संरक्षण अधिनियम के तहत वर्ष 2008 में भारत सरकार ने गंगा नदी को राष्ट्रीय नदी घोषित किया था।

इस अवसर पर नमामि गंगे के नोडल अधिकारी डॉ. अशोक कुमार मैन्दोला ने छात्र छात्राओं को मेरा संकल्प के अंतर्गत गंगा स्वच्छता की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि स्वच्छ गंगा के लिए राष्ट्रीय मिशन (एनएमसीजी) गंगा नदी को राष्ट्रीय नदी के रूप में घोषित करने की वर्षगांठ यानी 4 नवंबर को हर साल गंगा उत्सव मनाया जाता है। उन्होंने गंगा स्वच्छता एवं गंगा उत्सव पर विस्तृत चर्चा की इस अवसर पर परिसर के छात्र-छात्राओं द्वारा महागंगा आरती, दीपोत्सव,दीपदान, सांस्कृतिक कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटक, गंगा स्वच्छता शपथ का आयोजन किया गया।

दीपोत्सव के अंतर्गत त्रिवेणी घाट में छात्र-छात्राओं ने हाथों में दीप प्रज्ज्वलित कर गंगा आरती और 251 दीपों की श्रृंखला त्रिवेणी घाट में बनाई। डॉ. प्रीति प्रीति खंडूरी ने कहा कि हमें अपने क्षेत्र के गंगा तटों को साफ सुथरा रखें एवं कूड़ा कचरा पॉलिथीन ना डालें और सिंगल यूज प्लास्टिक प्रयोग नहीं करने को प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ पारुल मिश्रा ने किया। इस अवसर पर डॉ. विवेक नैथानी एवं छात्राएं छात्र छात्राएं विदेशी सैलानी यात्री उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार /विक्रम

/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story