नैना पीक की ट्रैकिंग के साथ नैनीताल में विंटर कार्निवाल का शुभारंभ

WhatsApp Channel Join Now
नैना पीक की ट्रैकिंग के साथ नैनीताल में विंटर कार्निवाल का शुभारंभ


नैना पीक की ट्रैकिंग के साथ नैनीताल में विंटर कार्निवाल का शुभारंभ


नैनीताल, 22 दिसंबर (हि.स.)। नैनीताल में सोमवार से विंटर कार्निवाल का विधिवत शुभारंभ हो गया। जिला पर्यटन विकास विभाग की ओर से कार्निवाल की शुरुआत टांकी बैंड से नैना पीक की चोटी तक आयोजित ट्रैकिंग से की गई, जिसमें 30 से अधिक युवाओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।

ट्रैकिंग को मुख्य अतिथि विधायक सरिता आर्या और अपर जिलाधिकारी विवेक राय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिला पर्यटन विकास अधिकारी अतुल भंडारी ने बताया कि ट्रैकिंग के दौरान बर्ड वॉचिंग विशेषज्ञ जगजीवन धामी ने युवाओं को नैना बर्ड सेंचुरी तथा शीतकाल में नैनीताल क्षेत्र में आने वाले प्रवासी पक्षियों के बारे में जानकारी दी। साथ ही स्वच्छता अभियान भी चलाया गया। सबसे अधिक कूड़ा एकत्र करने वाले स्वयंसेवकों को आगे सम्मानित किया जाएगा।

अपर जिलाधिकारी विवेक राय ने बताया कि यह ट्रैकिंग आगामी 26 दिसंबर को प्रस्तावित बिड़ला चुंगी से कैंची धाम तक होने वाली लंबी ट्रैकिंग की तैयारी के रूप में आयोजित की गई है।

इस अवसर पर एसडीएम नवाजिश खलीक, अधिशासी अधिकारी रोहिताश शर्मा, पीसी मनराल, दयाकिशन पोखरिया, नितिन कार्की, पंकज भट्ट, दीपक मर्तोलिया सहित अन्य अधिकारी व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Share this story