नैनीताल : दुर्घटना में भाजपा के युवा नेता की मौत

नैनीताल : दुर्घटना में भाजपा के युवा नेता की मौत
WhatsApp Channel Join Now
नैनीताल : दुर्घटना में भाजपा के युवा नेता की मौत


नैनीताल : दुर्घटना में भाजपा के युवा नेता की मौत


नैनीताल, 07 दिसंबर (हि.स.)। नैनीताल जनपद मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर नैनीताल-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग-109 पर बीती रात्रि हुई एक दुर्घटना में भाजपा नेता की मौत हो गयी। 40 वर्षीय मृतक युवा नेता भाजपा के हल्दूचौड़ मंडल के महामंत्री थे। वह अपने पीछे बूढ़े मां-बाप, 4 व 6 साल की दो छोटी बेटियों और पत्नी को रोता बिलखता छोड़ गये हैं।

बीती रात्रि एक कार संख्या यूके05ए-8445 ज्योलीकोट के आमपढ़ाव क्षेत्र में करीब 20 से 30 फीट गहरी खाई में गिर गयी थी। स्थानीय लोगों से इसकी सूचना मिलने पर पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से कार के पास पहुंचकर कार में सवार एकमात्र युवक के शव को खाई से निकाला और पोस्टमॉर्टम के लिये बेस चिकित्सालय हल्द्वानी भेजा। मृतक की पहचान 40 वर्षीय सचिन कुमार जोशी पुत्र भुवन जोशी निवासी पदमपुर देवलिया मोटाहल्दू जनपद नैनीताल के रूप में हुई।

बाद में मृतक सचिन जोशी के भारतीय जनता पार्टी के हल्दूचौड़ मंडल के महामंत्री होने की जानकारी मिली। इस पर उनके परिवार और रिश्तेदारों के साथ ही क्षेत्र के राजनीतिक व सामाजिक कार्यकर्ताओं में भी शोक छा गया।

उनके असामयिक निधन पर क्षेत्रीय विधायक डॉ. मोहन बिष्ट, पूर्व काबीना मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल, पूर्व विधायक नवीन दुम्का, ग्राम प्रधान रमेश जोशी, हेम दुर्गापाल, बीडी खोलिया, गोपाल दत्त जोशी, विजय खोलिया, अमित पांडे, मनोज भट्ट, रिंकू पाठक, भैरव खोलिया, देवकीनंदन पाठक, धर्मानंद खोलिया व कांग्रेस नेता नितिन पंत सहित क्षेत्र के अनेक लोगों ने गहरा शोक व्यक्त किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/नवीन जोशी/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story