पर्यटन प्रशिक्षण के आमंत्रण पर नेपाल पहुंचे पर्यटन विशेषज्ञ पंकज दास

WhatsApp Channel Join Now
पर्यटन प्रशिक्षण के आमंत्रण पर नेपाल पहुंचे पर्यटन विशेषज्ञ पंकज दास


नैनीताल, 08 जनवरी (हि.स.)। नैनीताल के खुर्पाताल निवासी पर्यटन विशेषज्ञ पंकज दास को नेपाल के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों और शिक्षण संस्थानों ने 8 से 15 जनवरी तक प्रशिक्षण एवं शैक्षिक मार्गदर्शन के लिए आमंत्रित किया गया है। उल्लेखनीय है कियात्रा एवं पर्यटन क्षेत्र में तीन दशक का रखने वाले पंकज लगभग तीन वर्ष पूर्व उन्होंने जिम कार्बेट स्थित एक निजी संस्थान में निदेशक पद से त्यागपत्र देने के बाद से एरिक्सन, भारतीय रिजर्व बैंक, वोडाफोन, रैनबैक्सी, ग्लैक्सो सहित अनेक प्रतिष्ठित संस्थानों को प्रशिक्षण और विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में प्रबंधन एवं पर्यटन के विद्यार्थियों का मार्गदर्शन दे रहे है।

पंकज ने बताया कि नेपाल प्रवास के दौरान वह प्रशिक्षण, शैक्षणिक परामर्श और भारत-नेपाल पर्यटन विषय पर अपने अनुभव साझा करेंगे तथा उत्तराखंड पर्यटन के प्रचार-प्रसार में भी योगदान देंगे। पंकज दास और उनकी पत्नी कविता संतोष फाउंडेशन के माध्यम से उत्तराखंड और अयोध्या के बच्चों के लिए निःस्वार्थ शैक्षिक सेवा एवं मार्गदर्शन का कार्य भी निरंतर कर रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Share this story