नैनीताल की मीनल वेस्टर्न सिडनी विश्वविद्यालय में दोहरे ‘डॉक्टरेट डिग्री कार्यक्रम’ के लिये चयनित
नैनीताल, 26 जुलाई (हि.स.)। सरोवर नगरी नैनीताल निवासी व जीबीपीयूएटी यानी गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर के मृदा विज्ञान की पीएचडी की छात्रा मीनल सिंह को डब्ल्यूएसयू यानी वेस्टर्न सिडनी विश्वविद्यालय ऑस्ट्रेलिया के साथ दोहरे डॉक्टरेट कार्यक्रम के लिए चुना गया है। बताया गया है कि मीनल पंतनगर विवि की पहली छात्रा हैं, जिनका चयन इस तरह के दोहरे डीडीपी यानी ‘डुअल डिग्री प्रोग्राम’ के लिए हुआ है।
मीनल की माता चंपा सोरागी गृहणी हैं। उनके पिता स्व. हुकुम सिंह विकास भवन भीमताल में आर्थिक एवं सांख्यिकी अधिकारी थे। वह अपनी उपलब्धि का श्रेय भाई आशुतोष सिंह के साथ ही गुरुजनों को देती हैं। बताया गया है कि डीडीपी जीबीपीयूएटी और डब्ल्यूएसयू के बीच हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन के तहत एक संयुक्त डिग्री कार्यक्रम है। इसके तहत मीनल को जीबीपीयूएटी और डब्ल्यूएसयू द्वारा एक साथ दो डॉक्टरेट डिग्री पुरस्कृत की जाएंगी। वह पंद्रह माह तक डब्ल्यूएसयू में रहेंगी। इस दौरान उन्हें सिडनी यूनिवर्सिटी की और से प्रति वर्ष छात्रवृत्ति के तहत 32,192 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर एवं अनुसंधान संबंधी कार्य के लिए 6,500 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर छात्रवृत्ति के रूप में मिलेंगे। गौरतलब है कि मीनल ने कुमाऊं विवि नैनीताल से बीएससी भूविज्ञान की डिग्री प्राप्त की है। वह वर्ष 2023 में डीईएफआईएए कार्यक्रम के अंतर्गत फ्रांस व यूरोप का भी दौरा कर चुकी हैं। मीनल की इस उपलब्धि के लिए पंतनगर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. मनमोहन चौहान, अंतरराष्ट्रीय मामलों के निदेशक, डॉ. शिव प्रसाद, डॉ. केपी रावेरकर, डॉ. एसके कश्यप, डॉ. एपी सिंह एवं वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी ने बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी / वीरेन्द्र सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।