नैनीताल में पर्यटक स्थल टिफिन टॉप चाेटी पर बनी डोरोथी सीट ध्वस्त

WhatsApp Channel Join Now
नैनीताल में पर्यटक स्थल टिफिन टॉप चाेटी पर बनी डोरोथी सीट ध्वस्त


नैनीताल, 07 अगस्त (हि.स.)। नैनीताल जनपद मुख्यालय सहित जनपद के अधिकांश क्षेत्रों में रात्रि से बारिश हो रही है। बारिश के फलस्वरूप नगर की दक्षिणी पहाड़ी पर स्थित पर्यटक स्थल टिफिन टाॅप चाेटी पर बनी डाेराेथी सीट मंगलवार देर रात्रि ढह गयी।

गनीमत रही है कि यह पूरी विशाल चट्टान वहीं करीब ही घने जंगल में पेड़ों के बीच फंसकर रुक गयी है, अन्यथा इससे शेरवुड कॉलेज के आउट हाउस क्षेत्र सहित अन्य आबादी को भी नुकसान पहुंच सकता था।

बीती रात्रि करीब 11 बजे हुई इस घटना के बाद सूचना मिलते ही एडीएम पीआर चौहान, एसडीएम प्रमोद कुमार, जनपद के आपदा प्रबंधन अधिकारी शैलेश कुमार पूरी प्रशासनिक टीम, एसडीआरएफ एवं वन विभाग के कार्मिक मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। अलबत्ता रात्रि में घना अंधेरा, बारिश व कोहरे की वजह से कुछ भी नजर नहीं आया। सुबह से तेज बारिश के कारण मौके की फोटो नहीं खींची जा सकी।

आपदा प्रबंधन अधिकारी शैलेश कुमार ने बताया कि आज प्रशासन की टीम तारबाड़ करने सहित अन्य जरूरी सुरक्षात्मक कार्य करने जाएगी।

क्षेत्र के निवर्तमान सभासद मनोज साह जगाती ने बताया कि वह बरसों से चट्टान में पड़ी दरार को देखते रहे हैं। इस पर्यटन स्थल के अस्तित्व को बचाने के लिये हर स्तर पर गुहार लगा रहे थे लेकिन प्रशासन ने केवल प्रस्ताव बनाने से आगे ढेले भर का कार्य नहीं किया। जिसका परिणाम आज सामने आया है।

बीते 24 घंटों में नैनीताल जनपद में बेतालघाट क्षेत्र में सर्वाधिक 53.2 मिमी, नैनीताल और हल्द्वानी क्षेत्र में 33-33 मिमी, श्री कैंचीधाम क्षेत्र में 17, कालाढुंगी में 16 व रामनगर में 13.6 तथा अन्य क्षेत्रों में 2 मिमी से कम बारिश हुई है।

बारिश के कारण नैनीताल जनपद में तीन राज्य मार्ग-रामनगर भंडारपानी, गर्जिया बेतालघाट व हल्द्वानी-कालाढुंगी तथा नाै ग्रामीण मार्ग मलबा आने व भूस्खलन के कारण बंद हो गये हैं। इनमें डॉनपरेवा, फतेहपुर-बेल, अंबेडकर ग्राम रिखोला, भल्यूटी, लमजाला, देवीपुरा-सौड़, कोटाबाग-देवीपुरा, मोरनौला-भीड़ापानी व पिनसालीधार-पिनसेला बंद हैं, इधर जिला मुख्यालय में रात्रि से ही विद्युत आपूर्ति भी बाधित है। ओखलकांडा क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति भी नहीं हो पा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी / सत्यवान / दधिबल यादव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story