नैनीताल की कृतिका ने राष्ट्रीय जूनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता में जीता कांस्य पदक
नैनीताल, 29 अगस्त (हि.स.)। 41 वीं राष्ट्रीय जूनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता में नैनीताल की खिलाड़ी कृतिका कफल्टिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीता है। कृतिका के कोच शुभम डसीला ने बताया कि यह प्रतियोगिता औरंगाबाद महाराष्ट्र में 17 से 20 अगस्त तक आयोजित की गई थी, जिसमें कृतिका ने 63 किग्रा महिला भार वर्ग में नैनीताल जनपद का नाम रोशन किया है।
कृतिका की इस उपलब्धि पर जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष चंद्र विजय सिंह बिष्ट, जिला सचिव सुनील सिंह, उपाध्यक्ष हरीश नयाल, कोच रोहित प्रसाद, कमलेश तिवारी, ममता पलड़िया गौलापार के पूव्र क्षेत्र पंचायत सदस्य अर्जुन बिष्ट, पूर्व ब्लॉक प्रमुख संध्या डालाकोटी व अधिवक्ता अनिल जोशी आदि ने भी कृतिका की उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।