नैनीताल के हर्षित और उनके गुरु को लंदन की संस्था ने किया सम्मानित
नैनीताल, 03 मई (हि.स.)। सरोवर नगरी नैनीताल के निवासी और लेक्स इंटरनेशनल स्कूल भीमताल के 10वीं कक्षा के छात्र हर्षित को लंदन की यंग म्यूजिशियन संस्था द्वारा एनुअल स्टार म्यूजिशियन अवार्ड तथा उनके गुरु अमृत कुमार को उत्कृष्ट शिक्षण के लिए विशिष्ट शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
हर्षित ने 6 माह पूर्व इस ऑनलाइन प्रतियोगिता में 700 प्रतिभागियों के साथ प्रतिभाग किया था। प्रतियोगिता में 113 प्रतिभागी सफल रहे। इनमें हर्षित ने कुल 120 में से 106 अंक प्राप्त किये। 16 वर्ष की छोटी सी उम्र में हर्षित इससे पहले भी अपने गुरु अमृत कुमार के मार्गदर्शन में लंदन की यंग म्यूजिशियन संस्था द्वारा स्वर्ण पदक से सम्मानित हो चुके हैं।
इसके अतिरिक्त वह बाल प्रतिभा सम्मान, गंधर्व भूषण अवार्ड व कुमाऊं के सर्वश्रेष्ठ सम्मान के साथ राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय संस्थान के कई पुरस्कार व कई उपलब्धियां अपने नाम कर चुके हैं। हर्षित ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने गुरु अमृत कुमार, दादा गुरु सुरेश कुमार, माता-पिता व गुरुजनों को दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी/सत्यवान/वीरेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।