हमीरा मलिक को मिला महिला अचीवर्स अवार्ड

WhatsApp Channel Join Now
हमीरा मलिक को मिला महिला अचीवर्स अवार्ड


नैनीताल, 11 अगस्त (हि.स.)। नैनीताल की बेटी हमीरा मलिक को ‘महिला अचीवर्स अवार्ड’ प्राप्त हुआ है। उन्हें यह पुरस्कार दिल्ली के ‘कंस्टीट्यूशनल क्लब ऑफ इंडिया’ में आयोजित एक समारोह में जम्मू कश्मीर की कमिश्नर मीनू महाजन ने देकर सम्मानित किया।

उल्लेखनीय है कि हमीरा एक मॉडल और न्यूज एंकर हैं। उन्होंने नैनीताल के आल सेंट्स कॉलेज और सेंट जेवियर्स में अध्ययन किया है। हमीरा का कहना है कि यह पुरस्कार उनकी मेहनत, संघर्ष, और उपलब्धियों को सम्मानित करता है और यह अन्य महिलाओं के लिए एक प्रेरणा है जो अपने सपनों को पूरा करना चाहती हैं। हमीरा की इस उपलब्धि पर आल सेंट्स कॉलेज की प्रधानाचार्या किरन जरमाया, सेंट जेवियर्स के प्रधानाचार्य नईम खान सहित अन्य लोगों ने उन्हें बधाई दी हैं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामनाएं की हैं।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी / सत्यवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story