एक घंटे में ही फेल हुई नैनीताल पुलिस की कैंची धाम के लिये शटल सेवा चलाने की नई यातायात योजना
नैनीताल, 01 जून (हि.स.)। नैनीताल पुलिस ने शनिवार को सप्ताहांत पर कैंची धाम के लिये यातायात को सुव्यवस्थित करने के लिये एक नया प्रयास किया। इससे आधे घंटे में ही कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। इस कारण करीब एक घंटे बाद ही पुलिस को अपनी इस नयी यातायात योजना को हटाना पड़ गया।
जानकारी के अनुसार एसएसपी के निर्देश पर शनिवार सुबह करीब 9 बजे से कैंची धाम के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं-पर्यटकों की सुविधा हेतु रेलवे स्टेशन हल्द्वानी से कैंची धाम तक शटल बस सेवा, भवाली के नैनी बैंड प्रथम, सैनेटोरियम एवं नगर पालिका मैदान भवाली से कैंची धाम तक शटल टैक्सी एवं खैरना से कैंची धाम तक शटल टैक्सी व बस सेवा की पहल की। इसके लिये कैंची धाम के साथ ही अन्य पर्वतीय क्षेत्रों में जाने वाले वाहनों को भी भवाली में पार्किंग स्थलों पर रोक दिया गया। इससे सुबह 10 बजे से भवाली में नैनीताल मार्ग पर भूमियाधार के व्यू प्वाइंट, हल्द्वानी रोड पर भूमियाधार एवं भवाली रोड पर फरसौली तक यानी हर मार्ग पर 3-3 किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया, जबकि कैंची धाम में श्रद्धालु पहुंच ही नहीं पाये और वहां सन्नाटा रहा। कई लोगों ने इसकी शिकायत डीएम वंदना सिंह से भी की। इसके बाद इस व्यवस्था को रोक दिया गया और पूर्ववत वाहनों को कैंची धाम जाने दिया गया।
एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि नई योजना परीक्षण के तौर पर शुरू की गयी थी। इसे रोक दिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. नवीन जोशी/वीरेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।