नैनीताल पुलिस ने लौटाया श्रद्धालु का बस में खोया पर्स
नैनीताल, 03 दिसंबर (हि.स.)। नैनीताल पुलिस ने कैची धाम के दर्शन के लिये आए श्रद्धालु का खोया हुआ पर्स ढूंढ कर वापस लौटाया। इस पर नैनीताल पुलिस की प्रशंसा हो रही है।
नैनीताल पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज रविवार को खैरना चौकी प्रभारी उप निरीक्षक दिलीप कुमार को सूचना मिली कि काठगोदाम से कैंची धाम के दर्शन के लिए आए संजय कुमार पुत्र दिनेश चंद्र निवासी जवाहर ज्योति दमुवाढूंगा थाना काठगोदाम जिला नैनीताल का पर्स बागेश्वर जा रही बस में कहीं खो गया है।
इस सूचना पर खैरना पुलिस ने तत्काल बस संख्या यूके04पीए-0524 को चौकी खैरना के पास रोक कर चेक किया तो पर्यटक का पर्स बस में मिल गया। पर्स में संजय कुमार का आधार, पैन व एटीएम कार्ड के साथ चालक लाइसेंस व ₹4500 रखे थे। संजय कुमार को तत्काल सूचित कर चौकी खैरना में बुलाकर पर्स लौटाया गया। पर्स वापस मिलने पर संजय सहित स्थानीय लोगों ने नैनीताल पुलिस की त्वरित कार्यवाही की प्रशंसा की।
हिन्दुस्थान समाचार/नवीन जोशी/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।