उत्तराखंड उच्च न्यायालय को सिद्धार्थ साह के रूप में मिले 10वें न्यायाधीश, ली शपथ
नैनीताल, 08 जनवरी (हि.स.)। उत्तराखंड उच्च न्यायालय को अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में सिद्धार्थ साह के रूप में एक और न्यायाधीश मिल गये हैं। गुरुवार को मुख्य न्यायाधीश जी नरेंद्र ने सभी न्यायाधीशों की उपस्थिति में सिद्धार्थ साह को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। उनके शपथ ग्रहण के साथ ही उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या बढ़कर दस हो गई है, हालांकि मुख्य न्यायाधीश नरेंद्र नौ जनवरी को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।
शपथ ग्रहण समारोह के दौरान रजिस्ट्रार जनरल योगेश कुमार गुप्ता ने राष्ट्रपति के हस्ताक्षरों से जारी नियुक्ति वारंट तथा भारत सरकार के न्याय मंत्रालय की अधिसूचना और राज्यपाल द्वारा मुख्य न्यायाधीश को भेजा गया पत्र का वाचन किया और सिद्धार्थ साह से आवश्यक दस्तावेजों पर हस्ताक्षर कराए गए।
उल्लेखनीय है कि नैनीताल निवासी नये न्यायमूर्ति सिद्धार्थ साह ने सेंट जोसेफ कॉलेज नैनीताल से प्रारंभिक शिक्षा, बिड़ला विद्या मंदिर से इंटरमीडिएट, दिल्ली के किरोड़ीमल कॉलेज से स्नातक तथा अल्मोड़ा के लॉ कॉलेज से विधि की शिक्षा प्राप्त की है। इसके बाद उन्होंने उच्च न्यायालय में अधिवक्ता के रूप में विधि अभ्यास किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ न्यायाधीश मनोज कुमार तिवारी, रविंद्र मैठाणी, आलोक वर्मा, राकेश थपलियाल, पंकज पुरोहित, आशीष नैथानी, आलोक मेहरा और सुभाष उपाध्याय सहित अनेक न्यायिक अधिकारी, अधिवक्ता और परिजन उपस्थित रहे। हाईकोर्ट बार अध्यक्ष डीसीएस रावत ने न्यायाधीशों की संख्या बढ़ने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसे युवा अधिवक्ताओं के लिए प्रेरणास्रोत बताया।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

